Posts

Showing posts from January, 2019

Love Thoughts: My Dream

Image
Love Thoughts: My Dream खो जाने दो ख्वाबो में ना जगाओ अभी नींद से आ जाने दो मुमताज को जरा रुको मेरे सपने में ठहर जाने दो रात को Love Thoughts: My Dream Image Love Thoughts: My Dream Image Love Thoughts: My Dream

Love Thoughts: When we meet with own family

Love Thoughts: When we meet with own family वो मिले भी और एक दूसरे को जी भर के देख भी न सके ये दूरियां आई इसलिए क्योंकि उसके भी अपने नजदीक थे और मेरे अपनों के सामने ही दीदार किया उसका पर अपने भी रोक न सके क्योंकि उनसे नजरे मिली ही थी ऐसे कि कोई देख न सके मजबूर तो बहुत थे हम अपनों के सामने की अपने दिल की बात उनसे कर न सके बस ऐसे मिलन हुआ है आजतक हम दोनों का ये जग भी क्या हसेगा हमारे प्यार पर क्योंकि हम दोंनो तो एक दूसरे को अपना बना न सके Love Thoughts: When we meet with own family image Coming soon..

Love Thoughts: You have Somewhere in myself

Love Thoughts: You have Somewhere in myself मै तुझमे हूँ कहीं मै तुझमे हूँ कहीं मै तुझमे ढूंढता हूँ कि मै तुझमे हूँ कहीं ये रोशन चाँद सितारे क्यूँ तेरा नाम पुकारे ये रोशन चाँद सितारे क्यूँ तेरा नाम पुकारे ये रब जनता है कि मै तुझमे हूँ कहीं मै तुझमे हूँ कहीं शायद वो दिन भी आये तू ढूंढे अक्ष तेरा मेरे चेहरे के आईने में मै तुझमे हूँ कहीं मै तुझमे हूँ कहीं ये दिल है बस तेरा तू बस जा मुझमे कहीं फिर मै न ढूँढू कहीं मै तुझमे हूँ कहीं मै तुझमे हूँ कहीं तू दे दे जगह अपने अपने दिल के आशियाने में कहीं मै तुझमे हूँ कहीं मै तुझमे हूँ कहीं Love Thoughts: You have Somewhere in myself Images Coming Soon

Love Thoughts: Lover

Love Thoughts: Lover तेरी मेरी बातों का सिलसिला यु चला कि कभी रुक न सका हुयी दोस्ती तुमसे मगर ये रिलेशन दोस्ती पे रुक न सका हुयी शादी तुमसे ख्वाबो में मगर ये सपना तुम्हे बयां न कर सका कभी तो समझो मेरी फीलिंग्स को फिर मत कहना ये दीवाना तेरे बिन रह न सका कल रातभर बैठ कर सोचता रहा तुम्हे दिल की बात कैसे कहु मिलाओ नजर से नजर मेरी फिर ये मत कहना की ये दीवाना तेरे बिन किसी और का हो न सका Love Thoughts: Lover images

Love Thoughts: Love Dream

Love Thoughts: Love Dream झपकते रहे पलकों को शायद कुछ नजर आ जाये कमबख़्त दिल की सुनु या दिमाग की दिल तो कहता है छोड़ और सो जा और फिर दिल कहता है की चल में सो जाता हूँ फिर शायद रोज की तरह वो सपने में आ जाये Love Thoughts: Love Dream images Coming Soon

Love Thoughts: Happy New Year

Love Thoughts: Happy New Year