Posts

Showing posts from December, 2018

Love Thoughts: Love Letter

Love Thoughts: Love Letter ये दिल बेकरार है जबसे मेरे नैनो ने तुम्हे देखा तबसे बार बार मेरे नैनो को तेरे ही सपने और ख़याल दिखता है ये दिल तबसे मेरे नैनो में बस गए तुम जबसे हुआ तो प्यार तुम्हे भी है मेरे नैनो ने तेरे नैनो को पढ़ा है जबसे तो में इक़रार क्यों करू चोर तुम भी हो चोर में भी हूँ ये ईगो छोड़ दिया है मेने आ मेरे सनम तेरा दीदार में करू अगर तुझसे नही होता तो प्यार का इजहार में करू संभाल लेंगे हम एक दूजे को चाहे इसके लिए में दिन रात एक करू चंद लम्हे हो या जन्म जन्म का साथ में तो सनम तुझे बस प्यार करू Love Thoughts: Love Letter image

Love Thoughts: Love is Great

Love Thoughts: Love is Great अक्सर दीवाने अपनी मुमताज की तुलना चाँद से करते है ये दुनिया वाले पता नहीं क्यों जलते है प्रेमी एक दूसरे की चाह में मोत तक टकरा जाते है और ये दुनिया वाले बाद में उन्हीं की मिसाल दिया करते है Love Thoughts: Love is Great Image Coming Soon

Love Thoughts: Position of Heart

Love Thoughts: Position of Heart अजीब से हालात है आजकल दिल के दिल उससे कहता तो बहुत कुछ है मगर उसे सुनायी कुछ नहीं देता इजहार तो आँखे भी बहुत बार कर चुकी है मगर ये कमबख्त इसक उसे समझने नहीं देता Love Thoughts: Position of Heart Images Coming Soon

Love thoughts: Love test

Image
Love thoughts: Love Test तू चल में भी आ जाउंगा दो पल रह के देख मेरे बिन खुदा कसम तेरे बिन में भी नहीं रह पाउँगा Love thoughts: Love Test Image Love Thoughts: Love Test